Explore

Search

September 7, 2025 11:15 pm

आईजी रेंज संजीव शुक्ला के निर्देश पर रीडर शाखा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला में संभाग से रीडर कार्य करने वाले 64 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए

आईजी रेंज ने कहा रीडर शाखा का कार्य सिर्फ दफ्तर तक सीमित नहीं

बिलासपुर।पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर बिलासा गुढ़ी में रीडर शाखा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में संभाग से रीडर कार्य करने वाले 64 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण सत्रों में रीडर शाखा की कार्यप्रणाली फाइल एवं पंजियों का संधारण परवाना लेखन शिकायत एवं विभागीय जांच प्रक्रिया केस डायरी प्राप्त करने की समयबद्धता और रिकॉर्ड प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उद्घाटन के इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रीडर शाखा पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है और अधिकारियों कर्मचारियों को नवीन कानूनों तकनीकी और कंप्यूटर ज्ञान में दक्ष होना अनिवार्य है।

आईजी रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि रीडर शाखा का कार्य सिर्फ दफ्तर तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी दक्षता पर अपराध विवेचना महिला अपराधों की जांच निरीक्षण प्रतिवेदन और थानों की कार्यकुशलता निर्भर करती है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में एएसपी शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल ग्रामीण अर्चना झा उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत पाटिल निरीक्षक बी.बी. साहू एवं उप निरीक्षक रामकुमार पटेल ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

आयोजित कार्यशाला में आईजी रेंज कार्यालय से एएसपी मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता केरकेट्टा सहित सभी जिलों से आए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS