बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल द्वारा एनईआई सभागार में अंतरा-मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 “कला संगम” का आयोजन 22 अगस्त को किया गया । जिसमें बिलासपुर मंडल के विभिन्न सेक्शनों शहडोल, मनेन्द्रगढ़, पेंड्रा रोड, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा एवं बिलासपुर के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए आयोजित किए गए टैलेंट हंट कार्यक्रम में चयनित 180 प्रतिभागी शामिल हुये ।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई । इसके पश्चात प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुति दी गई जिसमें वादन,एकल गायन, एकल नृत्य, ग्रुप डांस, शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न विधाओं जैसे भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य के साथ ही लोकनृत्य आदि शामिल थे। इसके अलावा ड्राइंग-पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | प्रतिभागियों ने इस दौरान अपनी उत्कृष्ट कला प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी हुआ।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए 04 सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाए गए थे ।जिसमें सुश्री कविता गंगनेइर, श्रीमति अनमोल सोनी, श्री शैलेंद्रमणि कुशवाहा, तथा सुश्री प्रीती साहू शामिल थे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मंडल कार्मिक अधिकारी रुहिना तुफैल खान के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अधिकारी गण व कर्मचारी गण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे ।मंडल कार्मिक अधिकारी रुहिना तुफैल खान ने कहा कि “लोक संगीत और नृत्य हमारी संस्कृति की आत्मा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भी संकल्प ले रहे हैं। उन्होने कार्यक्रम एवं प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन मनीषा दीक्षित, धीरज सोनी एवं राकेश श्रीवास ने किया ।
प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार है-

एकल नृत्य – प्रथम –अंकिता निषाद, द्वितीय – डी धारिणी, तृतीय – रिषिका।
समूह नृत्य – प्रथम – मौलिका एंड ग्रूप, द्वितीय – सुरुचि एंड ग्रूप, तृतीय – पल्लवी एंड ग्रुप।
एकल गायन – प्रथम – नितिन लोनिया, द्वितीय – आयुष खरे , तृतीय – नंदिता साहू।
समूह गायन – प्रथम – सोनाक्षी रानी एंड ग्रूप, द्वितीय – हेमा बरेठ एंड ग्रुप, तृतीय – आशा तिर्की एंड ग्रुप ।
समूह लोक गायन – प्रथम–अंकिता कुमारी एंड ग्रूप, द्वितीय – श्रीनिका एंड ग्रूप, तृतीय – गोपाल राम यादव एंड ग्रुप।
समूह लोक नृत्य – प्रथम – सोनाक्षी रानी एंड ग्रूप, द्वितीय – शीतल शरद एंड ग्रूप, तृतीय – शुभी एंड ग्रुप।
नाटक– प्रथम – आयुष खरे एंड ग्रूप, द्वितीय – अर्चना कुमारी एंड ग्रूप, तृतीय – वंशिका सिंह एंड ग्रुप।
एकल वादन – प्रथम – अंकुर नाथ, द्वितीय – एम वन्तिका, तृतीय – नितिन खरे।
ड्राइंग एंड पेंटिंग – प्रथम – इशिका शाह, द्वितीय – संचिता सिंह, तृतीय – सुमन कुमारी।
रंगोली – प्रथम – रिमझिम ध्रुव, द्वितीय – आयुषी कुमारी, तृतीय – अनुपमा केवट।
इस प्रतियोगिता के विजेता अंतरा-जोनल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बिलासपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधान संपादक

