रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल का जन्मदिन है। प्रदेशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें दीर्घायु और उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएँ दी हैं।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे निर्वाचित मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था और छत्तीसगढ़ी अस्मिता को केंद्र में रखकर अपनी अलग पहचान बनाई। ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज़ के कारण उन्हें जनता के बीच उन्हें कका के नाम से विशेष लोकप्रियता मिली।उन्होंने छत्तीसगढ़ संस्कृति का जमकर प्रचार प्रसार भी किया ।
राजनीति के उतार चढ़ावों के बीच भी बघेल आज प्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे माने जाते हैं और उनकी छवि एक जुझारू एवं संघर्षशील नेता की रही है।उन्हें बधाई देते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अरपा प्राधिकरण के पूर्व पदाधिकारी अभय नारायण राय ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

प्रधान संपादक




