कोरबा ।छत्तीसगढ़ में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की मुहिम का असर दिखने लगा है। बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया और 18,965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कीं।

आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे संभाग में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी जिले में इस अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित होगी।
कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिले में की गई इस कार्रवाई में छह आरोपियों को कोरबा से और दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 4845 नग और 14048 नग नशीली दवाएं जब्त की गईं। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत 4.74 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगीत कुमार पटेल गोपाल यादव उर्फ मलिंगा सुरेश कुमार यादव सैफ खान उर्फ चांद अभिषेक कुमार रात्रे अमित कुमार भारद्वाज अजय कुमार कनौजिया और शांतनु जैसवाल के रूप में की गई है।

एसपी तिवारी ने कहा पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस सफलता से कारोबार में शामिल लोगों में डर पैदा होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्य में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

प्रधान संपादक

