जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम कोटमीसोनार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण के घर में बिस्तर के नीचे अचानक मगरमच्छ दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में उसे ग्राम कोटमीसोनार स्थित मुडा तालाब में छोड़ा गया।गौर तलब हो कि मुडा तालाब के पास ही क्रोकोडाइल पार्क भी है।
गांव के लोगों का कहना है कि तालाब से निकलकर मगरमच्छ किसी तरह घर तक पहुंच गया। अच्छी बात ये रही कि समय रहते उसे काबू कर लिया गया और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

