Explore

Search

October 23, 2025 6:13 pm

नशा अपराधों की जड़, समाज को मिलकर करना होगा प्रयास : एसएसपी रजनेश सिंह

शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग कराएं

अभी तक पुलिस ने नशे के कारोबारियों की 6 से 7 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की

नशे की सप्लाई और संरक्षण देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बिलासपुर। नशे की गिरफ्त में आने वाले युवक अक्सर अपराध की राह पर चल पड़ते हैं। यह बात एसएसपी रजनेश सिंह ने  इंस्टाग्राम और फेसबुक लाइव कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि नशा अपराधों की जड़ है और इससे युवाओं को बचाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का विषय चेतना विरुद्ध नशा और ऑपरेशन प्रहार रहा जिसके तहत पुलिस नशे और अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग पहल चेतना के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब, ड्रग्स और मोबाइल गेमिंग की लत युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही है। हाल ही में जिले में एक नाबालिग ने फ्री फायर गेम की लत के चलते आत्महत्या कर ली जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

पिछले सात महीनों में नशे से जुड़ी घटनाओं और दुर्घटनाओं में 166 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने परिजनों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग कराएं। इसके लिए जिला अस्पताल में नशे के शिकार लोगों के लिए मुफ्त और गोपनीय इलाज उपलब्ध है।

एसएसपी ने बताया कि अब तक पुलिस ने नशे के कारोबारियों की 6 से 7 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। साथ ही 15 से 20 बड़े सप्लायरों पर कठोर कार्रवाई की गई और आगे भी उनकी संपत्तियां कुर्क की जाएंगी। उन्होंने साफ किया कि नशे की सप्लाई और संरक्षण देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे जीवन का लक्ष्य तय करें और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। साथ ही गणेश उत्सव शांति और सुरक्षा के साथ मनाने डीजे पर रोक और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जुड़े लोगों के सुझावों पर भी एसएसपी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर स्तर पर नशे और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS