Explore

Search

September 6, 2025 11:39 am

एसएसपी रजनेश सिंह फेसबुक पर आज शाम सात बजे आएंगे लाइव

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह आज शाम सात बजे फेसबुक पर लाइव आएंगे। लाइव कांसर्ट के दौरान नशा के साथ ही आपरेशन प्रहार नाम से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियान को लेकर चर्चा करेंगे। चर्चा करने के साथ ही जिलेवासियों से सुझाव भी मांगेंगे।

जिले के ग्रामीण व झु्ग्गी झोपड़ी वाले शहरी इलाकों में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस आपरेशन प्रहार चला रही है। प्रहार के जरिए अवैध शराब के धंधे में शामिल कोचिए से लेकर शराब माफियाओं पर जमकर कानूनी प्रहार कर रही है। जो काम आबकारी विभाग के मैदानी अमला व अफसरों का है,उस काम को भी पुलिस को करना पड़ रहा है। जाहिर सी बात है कि आबकारी विभाग के अफसर व मैदानी अमला हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं या फिर कोचिया व शराब माफियाओं से सांठगांठ का खेल चल रहा है। कारण चाहे जो हो, ग्रामीण इलाकों का माहौल कोचियों ने बिगाड़ कर रख दिया था। एसएसपी ने भावी पीढ़ी की बेहतरी,महिलाओं की सुरक्षा और गांव के बिगड़ते माहौल को देखते हुए आपरेशन प्रहार की शुरुआत की। हर एक थाने को कोचियों के अलावा शराब बेचने वालों की धरपकड़ करने और सीधे जेल भेजने टास्क दिया। इसका असर अब प्रभावी तरीके से दिखाई देने लगा है। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के साथ ही स्कूली बच्चे भी अब बेखौफ स्कूल जा रहे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।
नशे को तौबा करने के लिए एसएसपी ने शार्ट फिल्म भी बनाई है। इसके जरिए नशे की हालत में वाहन ना चलाने की समझाइश भी दे रहे हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने और एक्सीडेंट की स्थिति में होने वाले साइड इफैक्ट को लेकर भी वे चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS