Explore

Search

October 24, 2025 2:58 am

डीजे संचालक की लापरवाही से मासूम की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा स्थित घोड़ादाना स्कूल परिसर में डीजे का पाइप गिरने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन और आसपास रहने वालों का बयान दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट और परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने डीजे संचालक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि तालापारा में रहने वाली तीन वर्षीय मुस्कान महिलांगे रोजाना घोड़ादाना स्कूल परिसर में खेलने जाती थी। यहां पर एक ओर प्राथमिक विद्यालय और दूसरी ओर आंगनबाड़ी संचालित होता है। हालांकि मुस्कान का नाम आंगनबाड़ी में दर्ज नहीं था, लेकिन वह प्रतिदिन बच्चों के साथ खेलने के लिए परिसर में आ जाया करती थी। स्कूल चारों ओर से बाउंड्री से घिरा हुआ है और भीतर बच्चों की गतिविधियां नियमित रूप से चलती रहती हैं। डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अपनी मशीनरी और भारी-भरकम लोहे के पाइप उसी परिसर में लापरवाहीपूर्वक रख छोड़े थे। 14 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे मुस्कान बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी अचानक एक लोहे का पाइप उसके सिर पर गिर पड़ा। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सिम्स रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही मासूम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास रहने वालों के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि मुस्कान की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई। जांच में यह भी सामने आया कि परिसर में अवैध रूप से डीजे का सामान रखा गया था। पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन और उसके सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 तथा 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS