बिलासपुर। नशे के बढ़ते खतरे और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब जनजागरूकता अभियान को नई दिशा देने जा रही है। इसी कड़ी में एसएसपी रजनेश सिंह फेसबुक LIVE के माध्यम से चेतना विरुद्ध नशा और ऑपरेशन प्रहार पर विशेष संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम 21 अगस्त की शाम 7:00 बजे आयोजित होगा।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि फेसबुक लाइव के जरिए एसएसपी शहरवासियों से सीधा जुड़कर नशे के दुष्प्रभाव, अपराध से इसका गहरा संबंध और पुलिस की अब तक की कार्रवाई की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संदेश देंगे। पुलिस का मानना है कि केवल कानूनी कार्रवाई से नशे पर पूरी तरह काबू पाना संभव नहीं है, बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अब तक पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती की है और कई आरोपियों को जेल भेजा गया है। वहीं, चेतना विरुद्ध नशा पहल के जरिए युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। फेसबुक LIVE में आमजन सीधे सवाल भी पूछ सकेंगे, जिनका जवाब एसएसपी देंगे। पुलिस का मानना है कि इस तरह के संवाद से युवा वर्ग में सकारात्मक सोच विकसित होगी और समाज नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकेगा।
लाइव इवेंट ज्वाइन करने के लिए लिंक साझा किया गया है
https://www.facebook.com/share/1BKHrMdwjc/-

प्रधान संपादक




