बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के कतियापारा उदई चौक में दही-हांडी कार्यक्रम के दौरान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि कार्यक्रम में हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में एक नाबालिग छात्र समेत तीन युवकों को चोटें आई हैं।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कतियापारा में रहने वाले राजप्रताप सिंह आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को उनके मोहल्ले में दही-हांडी का आयोजन किया गया था। मोहल्ले के संतोषी मंदिर के पास उन्होंने भी अपने साथियों के साथ हांडी बांधी थी। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले आदि केंवट, अजय केंवट, लालु देवांगन और धोनी ने उनकी हांडी जबरन फोड़ दी। जब राजप्रताप ने विरोध किया तो चारों युवक मिलकर उसे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए राजप्रताप के दोस्त शलैष केंवट को भी आरोपियों ने पीटा। शलैष के होंठ पर और दाहिनी पसली में चोट आई है। इस दौरान धोनी ने लकड़ी के बत्ते से उस पर हमला किया। जब साहिल निर्मलकर बीच-बचाव के लिए आया तो विवाद और बढ़ गया। इसके बाद पीड़ित किसी तरह जान बचाकर अपने घर के अंदर भागे। तब आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गए और मारपीट की। मारपीट में राजप्रताप के हाथ के पंजे और पीठ पर चोटें आईं, वहीं शलैष को गंभीर चोट लगी। मोहल्ले वालों के आने पर उस दिन किसी तरह मामला शांत हो गया। इसके बाद 19 अगस्त की रात करीब आठ बजे साहिल निर्मलकर जब मंदिर से अपने घर लौट रहा था, तब हेप्पी स्ट्रीट के पास आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया। चारों ने उसे भी गालियां दीं और हाथ-मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इससे छात्र और उनके साथ डर गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

प्रधान संपादक




