बिलासपुर। आर्मी में भर्ती होने का सपना लेकर शहर आया एक युवक अपराध की राह पर चल पड़ा। शौक पूरे करने के लिए पहले उसने निजी बैंक से लोन लिया, लेकिन किश्तें जमा न कर पाने पर उसने चोरी को अपना सहारा बना लिया। आखिरकार पुलिस की सतर्कता से उसकी करतूतें सामने आ गईं और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक जब्त की हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि पुलिस शहर में लगातार संदेहियों पर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम शनिचरी स्थित वाल्मिकी चौक के पास गश्त कर रही थी। तभी एक युवक को रोककर पूछताछ की गई। युवक ने गोलमोल जवाब दिए और उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। इस पर पुलिस ने उसके पास से बाइक जब्त कर उसे थाने लाया। थाने में कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल यादव (23) निवासी गोंडखाम्ही थाना लोरमी, जिला मुंगेली बताया। उसने पुलिस को बताया कि जब्त की गई बाइक को उसने डीपी कॉलेज के पास से चोरी किया था। पुलिस ने जब उससे और पूछताछ की तो उसने शहर के अलग-अलग इलाकों से पांच वाहन चोरी करने की बात कही। पूछताद में युवक ने बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी करने के लिए बिलासपुर आया था। यहां रहने के दौरान उसने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए निजी बैंक से लोन ले लिया। लेकिन किश्तें जमा नहीं कर पाने के कारण उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बैंक की किश्त और शौक पूरा करने के लिए वह वाहनों की चोरी करता था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक चोरी की पांच बाइक जब्त कर ली है। इनमें से दो वाहन अलग-अलग मोहल्लों से और तीन बाइक कॉलेज व बाजार क्षेत्र से चोरी किए गए थे। चोरी के वाहन जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल भेज दिया गया है।

प्रधान संपादक




