बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी स्थित गुरुनानक ढाबा में दो दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। ढाबा संचालक से मारपीट करने के साथ ही कांच के दरवाजे पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की गई। पूरी घटना ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोदरी स्थित सृष्टि समृद्धि कॉलोनी निवासी कुशल माखिजा व्यवसायी हैं। वे चकरभाठा मेन रोड पर गुरुनानक ढाबा संचालित करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की रात चकरभाठा निवासी अंकित तिवारी अपने दोस्तों के साथ ढाबा में भोजन करने आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर ढाबा संचालक और अंकित तिवारी के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ते देख ग्राहक वहां से चले गए थे, लेकिन जाते-जाते उन्होंने धमकी दी थी। इसके अगले ही दिन यानी सोमवार की रात अंकित तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचा। उसने आते ही पुरानी बात को लेकर ढाबा संचालक से गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने पत्थर उठाकर ढाबा के शीशे के दरवाजे पर जोरदार वार किया, जिससे कांच चकनाचूर हो गया। इस बीच संचालक ने किसी तरह युवकों को वहां से बाहर निकालकर मामले की सूचना पुलिस को दी। ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसकी फुटेज जब्त कर ली गई है। इसमें आरोपी युवकों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

प्रधान संपादक




