Explore

Search

October 16, 2025 5:21 pm

वीडियो: एक पल का नशा, पूरी जिंदगी का दर्द, एसएसपी का भावुक संदेश

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा सिर्फ डर से नहीं, बल्कि अपनों के प्यार और भविष्य की खातिर शराब पीकर वाहन चलाने से बचें

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, यह जीवन की जिम्मेदारी है। इसी संदेश को लोगों के दिलों तक पहुंचाने के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को एक भावुक अपील जारी की। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना महज एक गलती नहीं, बल्कि यह खुद की और दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने वीडियो संदेश में हाल ही का एक दर्दनाक उदाहरण साझा किया। उन्होंने बताया कि एक युवक शराब पीकर वाहन चला रहा था। एक झटके में हादसा हुआ और आज वह युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। रजनेश सिंह ने कहा कि जरा सोचिए, उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी। एक पल के नशे की लत ने उसकी पूरी दुनिया उजाड़ दी ।यह हादसा बताता है कि नशे में ड्राइविंग न केवल आपकी, बल्कि दूसरों की खुशियां भी छीन लेती है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव सड़क पर सबसे बड़ा खतरा है। यह आपको जेल, अस्पताल या श्मशान तक पहुंचा सकता है। नशे में किया गया एक छोटा-सा फैसला किसी मासूम की जिंदगी भी खत्म कर सकता है।

एसएसपी ने शहरवासियों से भावुक अपील की हम सब मिलकर नो ड्रिंक एंड ड्राइव की शपथ लें। गाड़ी चलाएं तो होश में चलाएं। घर पर आपका परिवार आपका इंतजार करता है, उन्हें दर्द देने से पहले एक बार जरूर सोचें। पुलिस की जिम्मेदारी है आपको सुरक्षित रखना, लेकिन सड़क पर पहला कदम आपकी जिम्मेदारी का ही होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज तभी सुरक्षित बनेगा, जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा। सड़क सुरक्षा के इस अभियान में पुलिस चाहती है कि लोग सिर्फ डर से नहीं, बल्कि अपनों के प्यार और अपने भविष्य की खातिर शराब पीकर वाहन चलाने से बचें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS