Explore

Search

January 26, 2026 2:41 pm

निगम दफ्तर में महिलाओं ने फोड़ी मटकियां, पार्षद व पति समेत कई पर मामला दर्ज

बिलासपुर। पानी और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। सिरगिट्टी क्षेत्र की महिलाओं ने पार्षद गायत्री साहू के नेतृत्व में महापौर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज महिलाओं ने अपने साथ लाई मटकियां फोड़ दीं। निगम प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य में बाधा बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पार्षद, उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

निगम कार्यालय के भृत्य शेख अमीन ने अपर आयुक्त के आदेश पर पुलिस को शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि मंगलवार को 40 से 50 महिलाएं और पुरुष पार्षद गायत्री साहू व उनके पति के साथ दफ्तर पहुंचे थे। बिना पूर्व सूचना दिए उन्होंने महापौर कार्यालय के सामने तोड़फोड़ की और मटकियां फोड़ दीं। इस बीच कार्यालय में काम कराने पहुंचे अन्य नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम अधिकारियों का कहना है कि पार्षद और उनके समर्थकों को अपनी समस्याएं शांतिपूर्वक रखने का अवसर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वे नारेबाजी करते रहे। निगम की ओर से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनवाया गया, जिसे पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से सिरगिट्टी क्षेत्र के लोग पानी की समस्या और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर नाराज हैं। इसी को लेकर महिलाओं ने पार्षद के नेतृत्व में निगम दफ्तर का रुख किया और अपनी नाराजगी जाहिर की। निगम प्रशासन का कहना है कि मांगों को रखने के बजाय वहां तोड़फोड़ और मटकियां फोड़कर सरकारी कामकाज में बाधा डाली गई, जिस पर कार्रवाई अनिवार्य थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS