बिलासपुर।एचडीएफसी बैंक की सरकंडा शाखा से फर्जी चेक के जरिए 70 लाख रुपये निकाले जाने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाखा प्रबंधक सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गुड़गांव स्थित एस्ट्रोटॉक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के खाते से फर्जी चेक लगाकर रकम आहरण की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में गठित टीम ने चौबीस घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी एडवर्ड थॉमस ने 19 मई को एचडीएफसी बैंक सरकंडा शाखा में 70 लाख रुपये का चेक अपने खाते में जमा कराया था। प्रारंभिक जांच के बाद रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी गई। बाद में गुड़गांव शाखा में एस्ट्रोटॉक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके चालू खाते से सात फर्जी चेकों के जरिये 1.40 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।
एसएसपी सिंह ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि इसमें से 70 लाख रुपये सरकंडा शाखा से एडवर्ड थॉमस द्वारा फर्जी चेक के जरिये निकाले गए।पुलिस पूछताछ के दौरान थॉमस ने बताया कि उसे यह चेक रितेश केशरवानी ने उपलब्ध कराया था।जांच में बैंक कर्मचारी सोनल खुंटे और आरती यादव की भी मिली भगत सामने आई।इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

प्रधान संपादक




