Explore

Search

October 17, 2025 3:51 am

स्कूल में चाकूबाजी, दो छात्र घायल

बिलासपुर। पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को भारतमाता स्कूल में छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने 11वीं के छात्र आवेश मिर्जा और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। उपचार के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन घायल छात्रों को लेकर सीधे तारबाहर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।



जानकारी के अनुसार, आवेश मिर्जा किसी काम से अपने दोस्त की क्लास की ओर जा रहे थे। तभी छह से आठ छात्र वहां पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने आवेश की पिटाई कर दी और चाकू से वार किया। बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त पर भी चाकू से हमला किया गया।

शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं
चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट पहले ही चिंता जता चुका है। हाल ही में राजीव गांधी चौक पर छात्रों के बीच विवाद में महेश यादव नामक छात्र पर चाकू से हमला हुआ था। हमलावर छात्रों ने उसे माफी मांगने का वीडियो बनाने का दबाव डाला था। मना करने पर उस पर हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में रायपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग डायरी का इंतजार कर रही है, जिसके बाद हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर छात्र चाकू लेकर स्कूल तक कैसे पहुंच जा रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS