Explore

Search

January 26, 2026 12:46 pm

माजदा की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत मिठ्ठू नवागांव के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।


रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टेंगनमाड़ा निवासी दुर्गेश साहू (28) किसी काम से मंगलवार की सुबह बिलासपुर जा रहे थे। वह जैसे ही मिठ्ठू नवागांव स्थित हाई स्कूल के पास पहुंचे, तभी कोंचरा की ओर से आ रही माजदा गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्गेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल दुर्गेश को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इसी दौरान हादसे की सूचना परिजन को दी गई। परिजन भी रतनपुर अस्पताल के लिए रवाना हो गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुर्गेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने युवक को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मर्ग डायरी तैयार कर बेलगहना चौकी भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS