Explore

Search

January 26, 2026 10:48 am

सिरपुर में राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन

राज्य भर के 100 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर ने लिया भाग

बिलासपुर।भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष  बृजमोहन अग्रवाल सांसद एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व व निर्देशन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के तत्वाधान में स्काउटिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ राज्य संघ नित नए-नए आयाम को छू रहा है। इसी कड़ी में ग्राम जलकी, सिरपुर महासमुंद में 11 से 14 अगस्त तक चार दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2 राज्य प्रभारियों सहित छत्तीसगढ़ राज्य भर के विभिन्न जिलों के 100 स्काउट-गाइड, रोवर्स-रेंजर्स ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने ग्राम जलकी के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में न केवल विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अध्ययन किया बल्कि विभिन्न रोमांचक साहसिक कार्याे जैसे जिप लाइन, जॉइंट स्विंग, रोपब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर वॉल क्लाइंबिंग, रिवर रॉफ्टिंग, तीरंदाजी, गन शूटिंग आदि उत्साह पूर्वक एक्टिविटी में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का भी विकास किया। 

हाईक में इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ (दक्षिण कौशल) की प्राचीन राजधानी सिरपुर (श्रीपुर) के पुरातात्विक एवं इतिहास स्थलों जैसे लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर मंदिर सुरंग टीला सहित विभिन्न प्राचीन स्थलों का अवलोकन भी करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला संघ बिलासपुर के जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट/जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार यादव एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव ने सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही जिला संघ बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय स्काउटर एवं गाइडर में हर्ष व्याप्त है। जिला संघ बिलासपुर की 15 रोवर्स, 15 रेंजर्स, जिला प्रभारी के रूप में श्री लक्ष्मण कुमार रजक, सुश्री निशा साहू ने दल का प्रतिनिधित्व किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS