CBN.36 ने पहले ही लिख दिया था, 20 को मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव, आरंग के गुरु खुशवंत सिंह व अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ लेंगे
बिलासपुर। तकरीबन डेढ़ साल के इंतजार के बाद अब जाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार को हरी झंडी मिली है। राजभवन ने 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे का समय तय कर दिया है। हरियाणा तर्ज पर तीन मंत्री शपथ लेंगे। शपथ लेने वाले विधायकों के नाम भी तकरीबन तय हो गया है। दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव, आरंग के गुरु खुशवंत सिंह व अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल कल मंत्री पद की शपथ लेंगे। जैसा कि सियासी गलियारे में चर्चा ए आम है। वैसे भी भाजपा की राजनीति में कब क्या हो जाए, दिल्ली के बंद लिफाफे में किनका नाम आया है, फिलहाल इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। सत्ता के गलियारे और ब्यूरोक्रेट्स के साथ ही सत्ताधारी दल के सत्ता व संगठन से जुड़े खास लोगों का तो ही यही कहना है कि ये ही तीन नाम फाइनल हैं और यही तीन विधायक कल मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
अगर ये तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेते हैं तो यह तो साफ है कि दिल्ली और प्रदेश भाजपा के रणनीातिकारों ने जातिगत के अलावा क्षेत्रीय समीकरण को साधने का काम किया है। तीन मंत्रियों में एक सामान्य,एक ओबीसी व एक एससी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीते एक साल से जद्दोजहद चल रहा था। कभी अमर के नाम पर तो कभी राजेश मूणत और कभी अजय चंद्राकर जैसे दिग्गज नेताओं की वजह से विस्तार टल रहा था या फिर एन वक्त पर इसे टाल दिया जा रहा था। दिल्ली की मंशा से अब यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में दिल्ली भाजपा सेकंड लाइन को आगे बढ़ाने की अपनी योजना पर आगे निकल गया है। सीनियर व दिग्गज नेताओं का दबाव कहें या फिर इनकी नाराजगी अब शायद दिल्ली को उतना भारी ना पड़े। सत्ता के गलियारे में इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि दिल्ली से दबावों से पूरी तरह मुक्त हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में भाजपा नए कलेवर व रूप में नजर आएगी। सत्ता से लेकर संगठन में नए चेहरे नजर आएंगे। सेकंड लाइन को बढ़ाने के बीच निगम मंडल व बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति को अपवाद स्वरूप अलग रखा जा सकता है। यहां तो पुराने चेहरे ही नजर आते हैं। पुराने और बार-बार सत्ता में अपनी भागीदारी निभाने वाले चेहरे। बहरहाल मंत्रिमंडल विस्तार में दिल्ली ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीनियर नेताओं को किनारे कर दिया है। अब तो इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि पार्टी संगठन या सत्ता में इनकी उपयोगिता अब बची भी है या नहीं।
CBN.36 ने पहले ही लिख दिया था, 20 को मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीते तीन दिनों से समूचे छत्तीसगढ़ में अटकलें लगाई जा रही थी। CBN.36 ने पहले ही लिख दिया था, 20 को मंत्रिमंडल का होगा विस्तार। लिहाजा हमारी खबर सच साबित हुई।

प्रधान संपादक




