एसएसपी ने मीडिया के साथियो से किया आग्रह, खबरों में आरोपियों की तस्वीरों को दे प्राथमिकता पुलिस अधिकारियों कर्मचारियो की फोटो जरूरी नहीं
बिलासपुर ।अपराध की घटनाओं को लेकर की जा रही कार्रवाईयों में पुलिस के द्वारा जारी की जा रही प्रेस विज्ञप्तियों में आरोपियों के फोटो नहीं डालने को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
एसएसपी ने निर्देशित किया है कि प्रेस विज्ञप्तियों में आरोपियों के फोटो जरूर जारी किए जाए जिससे उनकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट रूप आम जनता के सामने आए और समाज को भी जानकारी हो सके कि किस प्रकार के अपराधी पकड़े गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगे जारी किसी भी प्रेस विज्ञप्ति में आरोपियों के फोटो नहीं डालने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने जोर देकर कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है। प्रेस विज्ञप्तियों में आरोपियों के फोटो सार्वजनिक किए जाने से आमजन में अपराध के प्रति जहां जागरूकता बढ़ेगी और वही पुलिस की कार्रवाई का असर भी दिखेगा साथ ही पुलिस की छवि भी बेहतर होगी ।
एसएसपी ने मीडिया के साथियो से किया आग्रह आरोपियों की फोटो ज्यादा जरूरी, पुलिसकर्मियों की नहीं
एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी और प्रेस विज्ञप्ति से जुड़ी ख़बरों में पुलिस अधिकारियों की फोटो प्रकाशित करने के बजाय अपराधियों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्यवाही को प्रमुखता दी जाए।उन्होंने कहा कि समाचार कवरेज में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की फोटो की अपेक्षा आरोपियों की तस्वीरें अधिक महत्वपूर्ण हैं, आरोपियों की पहचान उजागर होने से जनता सतर्क रहती है और अपराधों की रोकथाम में मदद मिलती है ।उन्होंने कहा कि समाचारों के माध्यम से अपराधियों को हतोत्साहित करना आवश्यक है, जिससे समाज में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके ।

प्रधान संपादक

