Explore

Search

September 8, 2025 11:04 am

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एनटीपीसी निदेशक को कॉल कर धमकाने वाला आरोपी जेल भेजा गया

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना पुलिस ने एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक को फर्जी कॉल कर डराने धमकाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिथ्या प्रतिरूपण का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश सिंह राजपूत पिता प्रमोद सिंह, निवासी खैरागढ़ जिला खैरागढ़-गंडई छुई खदान छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।

एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय को आरोपी ने फोन कर स्वयं को मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ओएसडी ए.के. सिंह बताकर परिचित कराया। आरोपी ने पावर स्टेशन बंद कराने और मटेरियल गेट के सामने पुलिया निर्माण को स्वीकृति नहीं देने की धमकी दी थी।

इसकी शिकायत एनटीपीसी सीपत के अधिकारी जय प्रकाश सत्यकाम ने सीपत थाने में की जिस पर मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और खैरागढ़ जाकर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS