कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने की, केंद्रीय सतर्कता आयोग के अभियान थीम सतर्कता की हो रही सराहना
बिलासपुर।केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय में सोमवार को तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय छत्तीसगढ़ के सचिव पी दयानन्द उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। सीएमडी दुहन ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि दयानन्द ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से सतर्कता एवं पारदर्शी कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देते हैं। राज्य शासन और सार्वजनिक उपक्रम एक-दूसरे के पूरक हैं और क्षेत्र के विकास के लिए परस्पर सहयोग आवश्यक है।

सीएमडी श्री दुहन ने अपने संबोधन में कहा कि टीम एसईसीएल का हर सदस्य नियम और नीति के दायरे में रहते हुए पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। राज्य शासन से निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता रहा है जिसके चलते इस वर्ष मेगाप्रोजेक्ट्स में भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आई है।

एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अभियान की थीम सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी तय की है। अभियान के पाँच मुख्य बिंदु हैं लंबित शिकायतों का निपटारा लंबित केसों का निपटारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपत्ति का प्रभावी प्रबंधन डिजिटल पहल को बढ़ावा सीवीओ हिमांशु जैन ने बताया कि एसईसीएल में पारदर्शिता के लिए कई उपाय किए गए हैं, जैसे कोयले की गुणवत्ता सुधार हेतु थर्ड पार्टी सैम्पलिंग निगरानी रियल टाइम सुपरविजन SOP आधारित बिल प्रोसेसिंग FIFO क्लियरेंस SAP आधारित ट्रैकिंग तथा संपत्ति प्रबंधन के लिए डिजिटल टैगिंग। वहीं जटायु डैशबोर्ड डिजीकोल और इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर जैसे प्लेटफॉर्म संचालन एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बना रहे हैं।

इस अवसर पर आयुक्त बिलासपुर संभाग सुनील जैन एसईसीएल निदेशक तकनीकी एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, महाप्रबंधक सतर्कता नागेश्वर राव सहित मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधान संपादक

