Explore

Search

October 23, 2025 6:20 am

भाटापारा व लवन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : अवैध गांजा और महुआ शराब तस्कर गिरफ्तार

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में जिले की पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाटापारा शहर एवं लवन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा और महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

भाटापारा शहर में गांजा तस्कर पकड़ा गया

भाटापारा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाका नंबर 01 परशुराम वार्ड स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में अवैध गांजा बेचा जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी प्रशांत शुक्ला को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से नीले रंग की झिल्ली में भरा कुल 5.296 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 53 हज़ार तथा एक मोबाइल फोन जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 453/2025, धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

समाधान सेल की सूचना पर लवन में शराब कोचिया गिरफ्तार

इसी तरह समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लवन पुलिस ने लवन में दबिश दी। इस दौरान आरोपी संतोष कुमार धृतलहरे को उसके घर से 27 लीटर अवैध महुआ शराब 5400 के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना लवन में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा कि जिले में अपराध अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी जुआ सट्टा जैसे असामाजिक कार्यों पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर तुरंत साझा करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS