Explore

Search

October 23, 2025 5:49 pm

स्वतंत्रता दिवस पर चमकी बिलासपुर पुलिस की कामयाबी, एसएसपी के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित,उपमुख्यमंत्री ने की सराहना

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बेहतर कार्य करने वाले 29 अधिकारी और कर्मचारियों का हुआ सम्मान

बिलासपुर।79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परेड की सलामी लेने के बाद प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पुलिस के ये प्रयास न केवल अपराधियों के लिए सख्त संदेश हैं बल्कि आम नागरिकों का भरोसा जीतने का भी अहम योगदान हैं

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व मे जिले की पुलिस अपराध नियंत्रण साइबर ठगी मादक पदार्थों की तस्करी यातायात व्यवस्था शिकायत निराकरण विधिक कार्यवाही और पुलिस कल्याण संबंधी कार्यों में विशेष योगदान देने वाले 29 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह को एनडीपीएस तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई हेतु निरीक्षक अजहरउद्दीन को साइबर अपराध के आरोपियों की गिरफ्तारी और प्रकरणों के निराकरण के लिए तथा निरीक्षक निलेश पाण्डेय को थाना सरकंडा क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सम्मानित किया गया।

इसी तरह उपनिरीक्षक राज सिंह को 10 माह के अपरहण हुए बच्चे को सकुशल उसके परिजनों तक पहुँचाने के लिए तथा आरक्षक विकास राम को साइबर फ्रॉड के पीड़ितों को राशि वापस दिलाने के सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS