Explore

Search

October 23, 2025 1:48 pm

मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ जांजगीर में कांग्रेस का मशाल जुलूस 

जांजगीर चांपा ।मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने जांजगीर में मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर निकाले गए इस जुलूस में एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ शामिल हुए। अकलतरा विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप और पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मशाल जुलूस नेताजी सुभाष चौक से शुरू होकर कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक तक निकाला गया। यह आयोजन रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

जुलूस का नेतृत्व सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस सचिव टिंकू मेमन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. परस शर्मा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल वरिष्ठ कांग्रेसी देवेश सिंह शिशिर द्विवेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न दास महंत समेत महिला व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कांग्रेसजनों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच लगातार संघर्ष करेगी और चुनावी ईमानदारी बहाल करने की मांग करती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS