Explore

Search

January 26, 2026 12:00 am

चाकू की नोक पर छात्र को धमकाया, आनलाइन रुपये कराया ट्रांसफर

बिलासपुर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को चाकू की नोक पर धमकाकर युवकों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। छात्र के रुपये नहीं थे तो युवकों ने धमकाकर 700 रुपये आनलाइन ट्रांसफर कराए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


मुंगेली जिले के लोरमी में रहने वाले देवेश कुमार कश्यप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वे अशोक नगर डीएलएस कालेज के पास किराए के मकान में रहते हैं। गुरुवार की सुबह वे कोचिंग क्लास जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में दो युवकों ने उन्हें हाथ दिखाकर रुकने के लिए कहा। उन्हें देखकर छात्र ने अपनी स्कूटी रोक दी। दोनों को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। स्कूटी से उतरने के बाद युवकों ने छात्रों को रोक लिया। युवकों ने छात्र से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। जब छात्र ने रुपये नहीं होने की बात कही तो युवक उन्हें जबरदस्ती पास के एक ठेले पर ले गए। वहां पर ठेले के बार कोड में रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। उन्होंने अपने एकाउंट में रुपये नहीं होने की बात कही तो दोस्त से रुपये मंगाने के लिए कहा। छात्र ने अपने दोस्त के मोबाइल पर बारकोड भेजकर 700 रुपये मंगाए। इसके बाद युवकों ने छात्र को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। छात्र ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। छात्र ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों का नाम भोला और सुधीर नाम से पुकार रहे थे। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS