Explore

Search

September 6, 2025 7:40 pm

79वां स्वतंत्रता दिवस : मंडल रेल प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति

बिलासपुर।पूरे देश के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने मंडल सुरक्षा आयुक्त डी.एस. तोमर की अगुवाई में राष्ट्रगान की मधुर धुन के बीच तिरंगा फहराया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन शाखाधिकारी मजदूर कांग्रेस व अन्य संगठनों के पदाधिकारी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री खोईवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मंडल की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के पहले चार माह में 63.19 मिलियन टन माल ढुलाई की गई और लगभग 92 लाख 50 हजार यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया। अम्बिकापुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा चुका है, जबकि शेष 17 स्टेशनों का पुनर्विकास तेजी से जारी है। बिलासपुर स्टेशन परिसर में हेल्थ कियोस्क और उसलापुर में स्मार्ट कार्ड आधारित डिजिटल पार्किंग सुविधा का शुभारंभ किया गया जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहली डिजिटल पार्किंग है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने टीम भावना से कार्य कर राजस्व अर्जन कर्मचारी कल्याण संरक्षा सुरक्षा और अवसंरचना अनुरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने मान्यता प्राप्त संगठनों मीडिया प्रतिनिधियों और सभी रेलकर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS