बिलासपुर।एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर तखतपुर पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर और तेवर ग्रुप के मुख्य आरोपी नरेन्द्र गेंडले उर्फ बबलू गेंडले को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
तखतपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह करीब दो माह से देवांगन होटल मारपीट मामले अपराध क्रमांक 312/2025 में फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर 14 अगस्त को ग्राम मोढे चौराहा तखतपुर के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से धारदार स्टील का चापड़ बरामद किया गया, जिसे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त किया गया है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि जिले में गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ।
गेंडले के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों में हत्या के प्रयास मारपीट धमकी पॉक्सो और आर्म्स एक्ट के अपराध शामिल हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रधान संपादक

