Explore

Search

October 24, 2025 1:43 am

विभाजन की विभीषिका दिवस पर भाजपाइयों की मौन पदयात्रा डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा – अंग्रेजों ने सत्ता लोलुप शक्तियों से मिलकर रचा था विभाजन का षड्यंत्र

बिलासपुर।(उमा शंकर की रिपोर्ट )भारतीय जनता पार्टी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाते हुए शहर में मौन पदयात्रा निकाली। डिप्टी सीएम अरुण साव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से हुई जो सीएमडी महाविद्यालय चौक तक चली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा ध्वज थामे मौन रहकर देश के बंटवारे का विरोध जताया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में विभाजन काल की भयावह घटनाओं को याद किया गया। गोष्ठी का प्रस्तावना वाचन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने किया। पदयात्रा में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला महापौर पूजा विधानी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी नगर निगम सभापति विनोद सोनी, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह रामदेव कुमावत महामंत्री यश मनहर सोमेश तिवारी जनक देवांगन प्रदीप कौशिक कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विभाजन अंग्रेजों की सोची समझी साजिश का नतीजा था। जब उन्हें महसूस हुआ कि भारत को लंबे समय तक गुलाम बनाए रखना संभव नहीं है तब उन्होंने देश के भीतर सत्ता लोलुप शक्तियों से मिलकर भारत को दो टुकड़ों में बांटने का षड्यंत्र रचा।

उन्होंने आगे कहा कि इस त्रासदी में कांग्रेस और मुस्लिम लीग की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। लाखों लोगों की हत्या हुई महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे अमानवीय कृत्य हुए लोग अपने घर बार और संपत्ति से बेघर कर दिए गए। यह मानव इतिहास की सबसे बड़ी विभीषिकाओं में से एक है ।

अरुण साव ने कहा कि आज भी देश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं। कुछ विपक्षी पार्टियां अलगाववाद के बीज बोने में लगी हैं वे देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे तत्वों का पूरी ताकत से मुकाबला होना चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS