Explore

Search

October 24, 2025 1:39 am

पीएससी सदस्य संत कुमार नेताम के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सकरी क्षेत्र में पीएससी सदस्य संत कुमार नेताम के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने के मामले में एसएसपी के निर्देश पर सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले के लड़कों ने विवाद के दौरान पीएससी सदस्य नेताम को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी,जिसकी खबर CBN 36 ने प्रमुखता से लिखा ,जैसे ही यह मामला एसएसपी रजनेश सिंह के संज्ञान में आया उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिसका नतीजा सामने है पीएससी सदस्य संत कुमार नेताम की शिकायत पर थाना सकरी में एफआईआर दर्ज की गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों अनिकेत उर्फ धजा यादव पिता विष्णु यादवऔर रोशन ध्रुव पिता निर्मल ध्रुव  दोनों निवासी बीच गली उसलापुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

एसएसपी रजनेश सिंह का सभी थानों को स्पष्ट निर्देश है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS