भिलाई।दुर्ग जिले की भिलाई नगर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को उत्तरप्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है जो खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला से 12.5 लाख रुपये की ठगी में शामिल था।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आठ जुलाई को सेक्टर-7 निवासी शोभा झा को अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी जैसे अपराधों में संलिप्त बताते हुए आईपीसी की धाराओं 198, 223 और 420 के तहत कार्रवाई व जेल भेजने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने पांच दिन तक पीड़िता को घर पर ही डिजिटल अरेस्ट में रखा और बैंक खातों में 12,50,000 रुपये ट्रांसफर कराने के लिए दबाव डाला।
जांच में पता चला कि आरोपी कॉल कन्वर्टर मशीन और आधुनिक सॉफ्टवेयर के जरिये पहचान छिपाकर कॉल करता था। तकनीकी विश्लेषण और पहले गिरफ्तार आरोपी मोह. फैजल अहमद से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मेरठ निवासी सुहैल पिता इसलामुद्दीन को पकड़ा। सुहैल कॉल कन्वर्टर में लोकल सिम लगाकर मुख्य आरोपियों को ठगी के लिए कॉल उपलब्ध कराता था और ठगी से प्राप्त यूएसडीटी रकम हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में बदलता था।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसीसीयू और भिलाई नगर थाना टीम शामिल रही। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुहैल अहमद नगर मेरठ के रूप में हुई है।

प्रधान संपादक

