बिलासपुर। शहर में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। कोनी और चकरभाठा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सभी के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं।
पहली कार्रवाई – कोनी थाना
एसएसपी रजनेश सिंह एएसपी सिटी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी कोतवाली गगन कुमार के निर्देश पर कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में टीम ने आईटीआई गेट बड़ी कोनी के पास दबिश दी। यहां संदिग्ध हालत में खड़े युवक अंकित यादव निवासी सांई मंदिर के पास बड़ी कोनी को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से धारदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दूसरी कार्रवाई – चकरभाठा थाना
एसएसपी के निर्देश पर एएसपी एसीसीयू अनुज कुमार और सीएसपी चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू की टीम ने दो अलग अलग स्थानों में छतौना गांव के चौक के पास और रायपुर रोड काली ढाबा के सामने दबिश दी। यहां दो युवक चाकू लहराकर आम लोगों को धमका रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर नाम-पता पूछने पर चंद्रहास स्नेही निवासी वार्ड नंबर 2 बोदरी और अजय उर्फ अज्जू वर्मा निवासी वार्ड नंबर 9 वर्मा मोहल्ला के रूप में पहचान की। दोनों के पास से लोहे के धारदार चाकू जब्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय बिल्हा में पेश किया गया।
एसएसपी का सख्त रुख
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वालों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में दोनों मामलों में पुलिस टीमों ने तत्परता और मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है।

प्रधान संपादक

