Explore

Search

September 6, 2025 10:22 pm

बदमाशों को पकड़कर थाने में लगाई क्लास, तीन नाबालिग भी पकड़े गए

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस की ओर से बदमाशों पर नकेल कसने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने हत्या के प्रयास, आगजनी और शांति भंग जैसे गंभीर मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग समेत सात आरोपियों को पकड़ा है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इसी तरह जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई आगजनी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें एक युवक और दो नाबालिग शामिल हैं। नाबालिग और युवकों ने रिश्तेदार की हत्या के बाद आरोपियों के घर में आग लगा दी थी। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया है, वहीं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।


मोहल्ले में गुंडगर्दी करने वालों पर की गई कार्रवाई
पुलिस ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था भंग करने और अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाने लाकर समझाईश दी गई। साथ ही उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने युवकों को चेतावनी दी है कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता पाए जाने पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


लगातार चलाया जा रहा अभियान
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह के नेतृत्व में सिरगिट्टी, सिविल लाइन और सकरी क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान देर रात और दबिश देकर बदमाशों को पकड़ा जा रहा है। इस दौरान कई युवक धारदार हथियार के साथ पकड़े गए हैं। इसके साथ ही शराब और अन्य प्रतिबंधात्मक सामान जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS