बलौदा बाजार ।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम अमेरा में 45 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालिका को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी अभिषेक सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना मंगलवार सुबह 10 से 12 बजे के बीच हुई, जब आरोपी बालिका ने धारदार लोहे की टंगिया से यादव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। यादव का शव उनके घर के बरामदे में लहूलुहान अवस्था में मिला।
थाना पलारी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी बालिका के बयान में विरोधाभास पाए गए जिसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
जांच में सामने आया कि मृतक आरोपी बालिका को बार-बार डांटते थे और मोबाइल फोन पर बातचीत से रोकते थे। इससे क्षुब्ध होकर उसने आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

