बिलासपुर। हमारा देश आज विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ऐसे समय में स्वतंत्रता और आजादी के महत्व को समझना और देश के प्रति प्रेम की भावना जगाना बेहद जरूरी है। हर घर में तिरंगा फहराकर इस भावना को और मजबूत किया जा सकता है। यह बातें सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र भरनी में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आयोजित हर घर तिरंगा रैली के शुभारंभ अवसर पर डीआईजी राजकुमार ने कहीं।

सेंट जेवियर्स स्कूल भरनी से सुबह नौ बजे बाइक और वाहन रैली की शुरुआत हुई। रैली में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान तिरंगे से सजे वाहनों पर देशभक्ति गीतों की धुन के साथ शामिल हुए। इस दौरान लगभग 50 से 60 बाइक और वाहन भरनी, परसदा, सकरी और उसलापुर होते हुए नेहरू चौक तक पहुंचे।

पूरे रास्ते जवान हर घर तिरंगा और देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाने का संदेश देते रहे। रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराना और उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था। डीआईजी राजकुमार ने कहा कि कभी हमारा देश विदेशी शासन के अधीन था, जो एक पीड़ादायक दौर था।

आजादी के बाद हमें अपनी सरकार और विकास के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर मिला है। ऐसे में युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व और देश के प्रति लगाव के लिए जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने घर और परिजनों के घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद रास्ते भर जवानों का उत्साह देख सड़क पर चल रहे लोग भी प्रभावित हुए और कई लोगों ने तिरंगा लगाने का संकल्प लिया। सीआरपीएफ अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और राष्ट्रीय सम्मान के भाव को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में कमांडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट नील कमल भारद्वाज, सहायक कमांडेंट शैलेन्द्र सिंह सिमोनिया, विवेकानंद प्रसाद सहित सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

प्रधान संपादक

