Explore

Search

September 6, 2025 11:13 pm

भूपेश बघेल का बिलासपुर प्रवास, कोटा आदिवासी सम्मेलन में केंद्र और भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे विधायक अटल श्रीवास्तव के निवास ,परिवार से मिले और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात ,कई विधायक पूर्व सांसद पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहे। सुबह 10 बजे उन्होंने विधायक अटल श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचकर परिवार से भेंट की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कई विधायक पूर्व सांसद पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

कोटा पहुंचने पर नाका चौक से सभा स्थल तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन ने आतिशबाजी फूल-मालाओं और पारंपरिक स्वागत के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। आदिवासी सम्मेलन में मंच पर विधायक अटल श्रीवास्तव, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक दिलीप लहरिया व्यास कश्यप इन्द्रसाव समेत समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज की जन-जंगल-जमीन छीनकर उद्योगपतियों को सौंप रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पेशा कानून लागू किया और 65 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की, लेकिन वर्तमान सरकार ने ये योजनाएं बंद कर दीं। बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर समाज को बधाई देते हुए एकजुट होकर अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जन-जंगल-जमीन और खनिज संपदा की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प दोहराया। वहीं तुलेश्वर सिंह मरकाम ने वनाधिकार पट्टे वनोपज की सरकारी दर पर खरीदी और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर आने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन प्रभु जगत एवं राजू सिदार ने किया। समाज के प्रतिभावान सदस्यों को सम्मानित किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद भूपेश बघेल बिलासपुर से रायपुर होते हुए दुर्ग के लिए रवाना हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS