Explore

Search

August 10, 2025 8:59 pm

कांग्रेस भवन में 11 अगस्त को राहुल गांधी की प्रेस वार्ता का प्रसारण

बिलासपुर ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण 11 अगस्त को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस वार्ता का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारण करेगी। यह कार्यक्रम मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, चुनावी धोखाधड़ी और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेसजनों के साथ सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विधायक प्रदेश पदाधिकारी सांसद व विधायक प्रत्याशी पूर्व सांसद पूर्व विधायक पूर्व महापौर पूर्व सभापति मंडल, आयोग बोर्ड सहकारिता और मंडी के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यगण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नगर निगम, नगर पालिका नगर पंचायत और जिला-जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई आईटी सेल-सोशल मीडिया किसान कांग्रेस तथा अन्य सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS