Explore

Search

August 10, 2025 7:23 pm

दुर्ग पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत 181 गुमशुदा बच्चों को पा कर परिजनों के चेहरे खिलें,पुलिस का जताया आभार

दुर्ग। गुमशुदा बच्चों की तलाश और दस्तयावी के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान अभियान में दुर्ग पुलिस ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल करते हुए कुल 181 बच्चों को सकुशल बरामद किया है।

जुलाई 2025 में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने विशेष प्रयास कर 31 बालक और 150 बालिकाओं को उनके परिवारों से मिलाया। इनमें से 28 बच्चे अन्य राज्यों महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार ओडिशा राजस्थान झारखंड मध्यप्रदेश तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बरामद किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक मामले की समीक्षा कर संभावित स्थानों पर पुलिस टीम भेजी गई। स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि देशभर में खोजबीन कर गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित वापस लाया गया।

एसएसपी ने किया सम्मानित

अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव जामुल राजेश मिश्रा खुर्सीपार आनंद शुक्ला पुरानी भिलाई अंबर भारद्वाज मिलाई भट्ठी राजेश साहू अम्लेश्वर राम नारायण ध्रुव नंदनी नगर पारस सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी अमित अंदानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान ने न केवल बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया बल्कि उनके परिजनों के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान भी वापस लौटा दी है,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS