Explore

Search

August 10, 2025 5:19 pm

एसपी के निर्देश पर समाधान सेल अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करते कोचिया गिरफ्तार

बलौदाबाजार।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर में चल रहे जिले में समाधान सेल अभियान के तहत बलौदाबाजार पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 92 पाव अंग्रेजी शराब और एक स्कूटी जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 11,040 रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने बताया कि जिले में आमजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समाधान सेल शुरू की गई है। इसके हेल्पलाइन नंबर (94792 20392) पर कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए दी गई सूचना से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को समाधान सेल में मिली सूचना पर सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुशील कसेर निवासी लोहिया नगर, को पकड़ा। आरोपी से गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब के 92 पाव और अवैध परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG04 AE 7263 जब्त की गई।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की शिकायत या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर पर दें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके ।उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS