Explore

Search

January 26, 2026 4:47 am

पलारी में मवेशियों की अवैध ढुलाई, तीन गिरफ्तार

बलौदा बाज़ार ।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी थाना पुलिस ने मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर अवैध रूप से वाहन में भरकर ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो गाय दो बछिया, एक छोटा हाथी वाहन और दो मोबाइल फोन सहित लगभग 1.60 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना पलारी पुलिस टीम ने ग्राम घोटिया मेन रोड ढाबा के पास नाकाबंदी की और वाहन क्रमांक CG04 J9169) को रोका गया ।वाहन की तलाशी में पाया गया कि पीछे के हिस्से में दो गाय और दो बछिया बिना दाना-पानी और हवा के, तिरपाल से ढककर ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। आरोपियों से मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

इस मामले में पलारी पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 280/2025, धारा 4, 6, 10, 11 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया ।

मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार देवांगन निवासी ग्राम पहंदा थाना पलारी शत्रुघन धृतलहरे निवासी ग्राम पहंदा थाना पलारी सूरज गायकवाड निवासी ग्राम चोरभट्टी, थाना खरोरा, जिला रायपुर शामिल है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS