Explore

Search

January 26, 2026 12:01 pm

रक्षाबंधन से पहले युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

बिलासपुर। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार रात शहर में हुई चाकूबाजी की वारदात ने लोगों को दहला दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम टॉकीज के पास पशु चिकित्सालय के सामने बाइक सवार दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया गया। हमले में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी बाल-बाल बच गया। मृतक की पहचान संजय नगर निवासी दीपक उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में मातम और मोहल्ले में आक्रोश है। इधर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे दीपक अपने साथी के साथ बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए खड़े आरोपी ने रास्ता रोक लिया। कहा-सुनी होते ही आरोपी ने दीपक पर मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने जेब से चाकू निकाल लिया और ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल दीपक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पहले भी हो चुका था विवाद

परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले मोहल्ले में दीपक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि उस समय पुलिस कार्रवाई करती तो शायद यह घटना टल सकती थी।

मोबाइल विवाद से जुड़ी रंजिश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच पुराने मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि उसी विवाद को लेकर आरोपी ने यह हमला किया।

परिजन में आक्रोश, हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग

त्योहार से पहले हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS