Explore

Search

August 8, 2025 10:14 pm

महिला कमांडो सम्मेलन, नारी सशक्तिकरण और नशा मुक्ति की दिशा में बलौदाबाजार की महिलाएं बन रही हैं प्रेरणा स्रोत

अवैध शराब बिक्री पर लगाम, नशामुक्त समाज के लिए जागरूकता की अलख-एसपी भावना ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार जिले में महिला कमांडो के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने किया। सम्मेलन में जिले के विभिन्न गावों से महिला कमांडो शामिल हुईं जिन्होंने गांवों में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम और नशामुक्ति जागरूकता अभियानों में शामिल रही है ।

एसपी ने कहा नारी शक्ति की सशक्त भूमिका

पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि एक सभ्य एवं स्वच्छ समाज की स्थापना में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है। गावों की ये महिला कमांडो आज अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने का लगातार कार्य कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांवों में नशे को जड़ से खत्म करना है तो महिलाओं को और अधिक सक्रिय होकर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना होगा।

अवैध शराब बिक्री पर सख्ती

एसपी ने कहा कि महिला कमांडो की सक्रियता से जिले के कई क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री के कई मामले पकड़े गए हैं। महिलाओं ने शराब कोचियों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी जिससे यह कार्रवाई संभव हो सकी है ।महिला कमांडो के इस योगदान के चलते कई महिलाओको प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।l

प्रशिक्षण और संसाधनों का वितरण

सम्मेलन के दौरान महिला कमांडो को गांव में गश्त करने के लिए लाठी और सीटी और का भी वितरण किया गया ,ताकि वे अपने दायित्वों का और अच्छे तरीके से निर्वहन कर सकें।

विभागों का समन्वय और योजनाओं की दी गई जानकारी

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास जिला कौशल विकास प्राधिकरण समाज शिक्षा संगठन एवं मनोविकास केंद्र के अधिकारियों ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को सरकारी संसाधनों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार डीएसपी अजाक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू डीएसपी श्रीमती सी. तिर्की एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक ने आभार प्रदर्शन किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS