Explore

Search

October 23, 2025 2:14 pm

 संवेदना भी, जिम्मेदारी भी: सीपत हादसे में एनटीपीसी ने निभाया मानवीय दायित्व, दिवंगत के आश्रित को मिलेगा समुचित मुआवजा व रोजगार

सीपत। सीपत स्टेशन के यूनिट-5 में ओवरहाउलिंग कार्य के दौरान बुधवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब गोरखपुर कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे और वह अचानक गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से पीआरओं प्रवीण रंजन भारतीय ने मानवता का परिचय देते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के उपचार हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार घायलों की मदद करने में लगे रहे जिसकी सभी ने सराहना की उन्होंने घायल हुएमजदूरों को तत्काल सहायता प्रदान की और उन्हें पम प्राथमिक उपचार के बाद लिए अस्पताल भेजवाया और लगातार डॉक्टरो के समर्क में रहे नतीजा ए रहा कि तीन को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद से छुट्टी दे दी गई, जबकि श्रमिक प्रताप सिंह को तत्काल इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल भेजा ज्ञा जहाँ उनका इलाज चल रहा है है , उनके स्वास्थ्य की जानकारी पीआरओ ले रहे है सभी चिकित्सा व्यय का वहन सीपत स्टेशन द्वारा किया जा रहा है। एक अन्य घायल श्रमिक, श्याम कुमार को गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि मृतक श्याम कुमार के आश्रितों को एनटीपीसी सीपत और ठेकेदार कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से 5-5 लाख का मुआवजा देने की जानकारी उन्होंने दी साथ ही ईएसआई योजना के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाएं भी उनके परिजनों को दी जाएंगी।

एनटीपीसी के पीआरओ प्रवीण रंजन भारतीय ने बताया कि इसके अतिरिक्त, मृतक की पत्नी को अनुबंध आधारित रोजगार प्रदान किया जाएगा। अंतिम संस्कार हेतु ठेकेदार द्वारा परिजनों को तत्काल 50,000 की राशि भी प्रदान की गई है।

एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने दिवंगत श्रमिक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS