Explore

Search

August 7, 2025 8:53 am

एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा: 60 टन का ऐश टैंक गिरा, एक मजदूर की मौत

एनटीपीसी प्रबंधन ने जताया दुख, प्रवीण रंजन भारतीय ने कहा कि मृतक के परिजनों और घायल मजदूरों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी (NTPC) सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कुछ मजदूर घायल हो गए।

घटना के वक्त प्लांट में बॉयलर के पास मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। उसी दौरान अचानक ऐश टैंक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर पांच मजदूर दब गए। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया।

एनटीपीसी प्रबंधन ने जताया दुख,पीआरओ प्रवीण भारतीय क्या कहा सुने

एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) प्रवीण रंजन भारतीय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। इनमें से एक मजदूर श्याम साहू, जो पोड़ी गांव का निवासी था, की मौत हो गई है। एक अन्य मजदूर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बाकी तीन मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एनटीपीसी प्रबंधन ने हादसे में एक मजदूर की मृत्यु की पुष्टि की है।

जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारतीय ने कहा कि मृतक के परिजनों और घायल मजदूरों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। एनटीपीसी प्रबंधन हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल मजदूर जल्द स्वस्थ हों और अपने घर सकुशल लौटें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS