बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर स्थित लखराम मोड़ के पास मंगलवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक से जा रहे दो ग्रामीण सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनों की पहचान कर ली है। घटना की सूचना पुलिस की ओर से परिजन को दी गई है।

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलसरी निवासी अरुण पटेल (45) अपने परिचित रेखा पटेल (46), निवासी ग्राम मोढ़े तखतपुर के साथ बाइक से रतनपुर की ओर गया था। शाम करीब चार बजे दोनों लौटते समय मदनपुर के लखराम मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर उन्हें रौंदता चला गया। हादसे में रेखा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण पटेल के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मरच्यूरी भिजवाया। बाइक नंबर के आधार पर मृतक और घायल की पहचान की गई। इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

प्रधान संपादक