Explore

Search

October 15, 2025 7:54 am

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 7 अगस्त को, बिजली बिल हाफ योजना बंद करने के फैसले पर सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने 7 अगस्त को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन की घोषणा की है। इससे पहले 6 अगस्त को सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को बेनकाब करने का दावा कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने को कहा कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक की हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त कर प्रदेश की आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही बिल में राहत दी जा रही है, जबकि 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पूरा बिल देना होगा, जिससे अधिकांश उपभोक्ता योजना से वंचित हो गए हैं।

बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू दरों में 25 पैसे और कृषि पंपों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 80 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कोयला हमारा पानी हमारा जमीन हमारी और हमें ही महंगे दामों पर बिजली बेची जा रही है। यह अन्यायपूर्ण है और कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले का विरोध करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर चुकी है। 6 अगस्त को जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता और 7 अगस्त को बिजली कार्यालयों के सामने प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS