Explore

Search

October 15, 2025 7:56 am

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में ग्रामीणों से की सीधी बात, दिए समाधान के आदेश

बिलासपुर जनदर्शन में दिखा जनभागीदारी का प्रभाव, समस्याओं के निदान को मिले निर्देश,शिकायतों की सुनवाई से समाधान तक, जनदर्शन में दिखा प्रशासन का सक्रिय चेहरा

बिलासपुर। कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन के दौरान दूरदराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आए किसानों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने खेती-किसानी की वर्तमान स्थिति और खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।

जनदर्शन के दौरान घुटकू के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उप सरपंच द्वारा अनाधिकृत रूप से शासकीय भूमि पर दीवार का निर्माण कराया गया है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को जांच के निर्देश दिए।

पौड़ी गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

मस्तुरी ब्लॉक के जयरामनगर की श्रीमती धीरजा बाई ने भूमि मुआवजे की राशि प्रदान किए जाने की मांग की, जिसे कलेक्टर ने भू-अर्जन शाखा को सौंप दिया।

चांटीडीह निवासी श्रीमती पुन्नीबाई यादव ने अपनी पुत्री की मौत के उपरांत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया जिसे एसडीएम बिलासपुर को भेजा गया।

ग्राम बाम्हू के चंदन कुमार सूर्यवंशी ने ट्राइसिकल की मांग की। कलेक्टर ने यह आवेदन समाज कल्याण विभाग को भेजते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

भारतीय नगर वार्ड क्रमांक 25 के नारायण गोस्वामी और अन्य नागरिकों ने स्थानीय तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मांग की। यह मामला नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।

पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग के कर्मचारियों ने भवन में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल परिसर में एकमात्र ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जाती है, जिससे अधिक लोड के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कलेक्टर ने यह मामला विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS