Explore

Search

October 15, 2025 11:14 am

51 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन आघात: हाईवे पर घेराबंदी कर पकड़ी गई शराब से भरी ट्रक, 734 पेटी शराब जप्त चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी शराब, रांची में होना था अगला ठिकाना

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 51 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिले में एसएसपी के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत की गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से  अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का निर्देश दिया पुलिस ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आगडीह गांव के पास नेशनल हाईवे-43 पर ट्रक नंबर UP12AT1845 को रोका गया। ट्रक की तलाशी में ट्रक से 734 कार्टन में भरी 6588 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिमा राम निवासी बायतु थाना क्षेत्र बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया  ट्रक को चंडीगढ़ पंजाब से लेकर रांची झारखंड होते हुए बिहार पहुंचाने की बात कही ।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे चंडीगढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक सौंपा गया था और रांची तक पहुंचाने के लिए 45 हजार रुपये दिए गए थे। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रक की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फरवरी माह में भी पुलिस ने इसी पैटर्न पर दो ट्रकों से करीब एक करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की थी। दोनों मामलों में समान तस्करी मॉड्यूल का उपयोग होने की आशंका जताई जा रही है, जिसमें ड्राइवरों को शराब के संबंध में जानकारी दिए बिना केवल ट्रक पहुंचाने के लिए नियुक्त किया जाता है।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन आघात के तहत अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS