Explore

Search

January 25, 2026 11:49 pm

पहली ही फ़िल्म से छा गए युवा निर्माता निखिल सुंदरानी, मैं राजा तै मोर रानी बनी सुपरहिट

छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिली नई उड़ान, निखिल ने बताया जल्द ही दो और फ़िल्मों पर करेंगे काम

जल्द ही लोरिक चंदा आदिवासी आंचल की कथाएँ जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विषयों पर देखने को मिलेगी लघु फिल्में

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक नया सितारा तेजी से उभर रहा है निखिल सुंदरानी महज पहली ही फ़िल्म से उन्होंने प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे ।निखिल की डेब्यू फ़िल्म मैं राजा तै मोर रानी 4 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई और दर्शकों से इसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फ़िल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई दिशा भी दी।

युवा निर्माता निखिल सुंदरानी बताते हैं कि कैसे उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक हर स्तर पर खुद कमान संभाली और बारीकियों पर नज़र रखी उनके द्वारा बनाई गई मैं राजा तै मोर रानी में उनके जुनून और तकनीकी समझ का प्रभाव साफ़ तौर पर झलकता है। यह फ़िल्म प्रदेश के प्रमुख सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित हुई और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही।

निखिल सुंदरानी पिछले छह वर्षों से वीडियो वर्ल्ड स्टूडियो में वीडियो एडिटिंग संगीत और एलबम निर्माण की बारीकियाँ सीखते आ रहे हैं। उनके दादा मोहन सुंदरानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने माने और पुराने स्तंभ रहे हैं और उन्हीं की प्रेरणा से निखिल ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा के क्षेत्र में कदम रखा। पारंपरिक गीतों पांडवानी आदिवासी संस्कृति और गुरु घासीदास बाबा की जीवन गाथाओं पर आधारित लघु फ़िल्मों के माध्यम से उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश-विदेश तक पहुँचाया है।

 निखिल ने बताया कि वे दो और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों की तैयारी में जुटे हैं। फ़िलहाल इन फ़िल्मों के संगीत और स्क्रिप्ट पर तेज़ी से काम हो रहा है। इसके साथ ही वे लोरिक चंदा आदिवासी आंचल की कथाएँ जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विषयों पर लघु फ़िल्मों की योजना भी बना रहे हैं।

अपने दादा मोहन सुंदरानी को प्रेरणा श्रोत मानने वाले निखिल में ग़ज़ब का उत्साह देखने लायक़ है शायद इसीलिए युवा जोश और पारंपरिक सोच का संगम बनकर निखिल सुंदरानी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में हैं और इस काम में उनकी सारी कोशिशें कामयाब होते दिख रही हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS