Explore

Search

October 15, 2025 11:05 am

मारपीट के मामले में समझौते से इंकार, युवकों ने कर दी पिटाई

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में होली के दौरान हुई मारपीट के पुराने मामले में ठेला संचालक पर युवकों ने फिर से हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने पहले समझौते का दबाव बनाया और इंकार करने पर लाठी व बेल्ट से पीट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



देवरीखुर्द आजाद चौक के पास रहने वाले अरुणदास मानिकपुरी तोरवा ओवरब्रिज के पास चाय-नाश्ता का ठेला लगाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि होली के दिन सोम चौहान और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी सिलसिले में मोहल्ले में रहने वाले आशीष यादव ने उन्हें फोन कर गांव के पंचायत भवन के पास बुलाया। अरुण अपने दोस्तों दीपक और मुकेश के साथ वहां पहुंचे। वहां पहले से मौजूद आशीष यादव, रोशन और शुभम ने होली के दौरान हुए विवाद में समझौता करने का दबाव बनाया। अरुण ने समझौते से इंकार कर दिया। इसके बाद आशीष भड़क गया और धमकी दी कि जब सोम जेल से छूटेगा तो वह अरुण को जान से मार देगा। साथ ही खुद भी उसे नहीं छोड़ने की बात कही। इसका विरोध करने पर आशीष और उसके साथियों ने अरुण की लाठी व बेल्ट से पिटाई की। बीच-बचाव करने आए दीपक और मुकेश के साथ भी मारपीट की गई। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे अरुण ने तोरवा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS